मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फतेहाबाद के साथ लगते पंजाब में तीन जगह टूटी घग्घर

07:06 AM Jul 13, 2023 IST

मदन लाल गर्ग/निस
फतेहाबाद, 12 जुलाई
जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की दो टीमों को बुला लिया गया है तथा जाखल ब्लॉक के सभी स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टी कर दी गई है।
गौरतलब है कि बीती रात करीब 1 बजे फतेहाबाद जिले के साथ लगते पंजाब के मूनक कस्बे में तीन जगहों पर घग्घर के किनारे टूट गए, जिससे मूनक व जाखल के बीच पड़ने वाले कई गांवों के खेत जलमग्न हो गए। खेतों में 2 से 5 फुट तक पानी पहुंच गया है। दोपहर बाद तक यह पानी फतेहाबाद के सीमा के पास पहुंच चुका है। जाखल के बिल्कुल साथ लगते मनियाना, घमूरघाट, फलूद, दनौटा आदि गांवों में पानी ही पानी नजर आ रहा है। यदि इस पानी को शीघ्र रोकने का प्रबंध नहीं किया गया तो माना जा रहा है कि सायं तक यह पानी फतेहाबाद के जाखल क्षेत्र के गांवों में पहुंच जाएगा, जिससे पूर्ण माजरा, कासिमपुर, नड़ैल, चूहड़पुर, चिल्लेवाल, गिरनो, मामुपुर, पूर्णमाजरा आदि क्षेत्रों के लोग चिंतित हैं। जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1 बजे टोहाना से पीछे पंजाब के मकौड़ साहिब क्षेत्र में तीन जगहों पर घग्घर के किनारों में कई-कई फुट बड़े कटाव आ गए। इनमें टोहाना से करीब 10 किलोमीटर पीछे फलूद गांव के पास आया तो वहीं, दूसरा मकौड़ साहिब में आया। आसपास लगते मकौड़, फलूद, दनौटा, घमूरघाट के खेत पूरी तरह पानी में डूब गए। पंजाब प्रशासनिक अमले के साथ हरियाणा के किसान भी मौके पर पहुंचे हुए हैं और किसी भी प्रकार से इन कटावों को पाटने का काम शुरू कर दिया गया है। फतेहाबाद प्रशासन भी इसको देखते हुए अलर्ट हो गया है।
डीसी मनदीप कौर ने बुधवार सुबह से ही पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी सहित पूरे प्रशासनिक अमले के साथ गांव चंदपुरा में पड़ाव डाल दिया है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जाखल ब्लॉक के सभी स्कूलों को 16 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
घग्घरपंजाब,फतेहाबाद