‘बुखार होने पर रक्त की जांच करवाएं, चिकित्सक की सलाह से ही लें दवाई’
नरवाना, 26 नवंबर (निस)
आज मंगलवार को गांव बेलरखा में काला पट्टी में डेंगू के मरीज के आसपास के घरों का मास कॉन्टैक्ट सर्वे किया गया जिसके अंतर्गत एरिया में घर-घर जाकर लारवा की जांच की गई व बुखार के मरीजों की खून की जांच भी की गई। सर्वे के दौरान एमपीएचडब्ल्यू प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने से होता है। तेज बुखार, सर्दी व कंपन, सिर दर्द, उल्टियां आना, जोड़ों में दर्द आदि डेंगू बुखार के लक्षण हैं। लोगों को जागरूक करते हुए भारद्वाज ने बताया मलेरिया की जांच व उपचार ग्राम स्तर तक सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त उपलब्ध है।
बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर खून की जांच करवाएं। भारद्वाज ने कहा घरों के अंदर व आसपास के गड्ढे में 7 दिन से अधिक पानी इकट्ठा न होने दें, पुराना सामान जैसे टायर, ट्यूब व खाली डिब्बे, पॉलिथीन के लिफाफे खुले में न फैंके ताकि बरसात का पानी उसमें इकट्ठा न हो, यदि कूलर प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है तो उसमें पानी इकट्ठा न होने दें, हैंड पंप व नल के आसपास पानी जमा न होने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करें, पानी के बर्तनों को ढक कर रखें। उप स्वास्थ्य केंद्र बेलरखा की स्वास्थ्य टीम द्वारा काला पट्टी में 86 घरों का सर्वे किया गया व 14 ब्लड सैंपल लिए गए। जिन घरों में लारवा मिला, उन बर्तनों को खाली करवाया गया तथा लारवा को नष्ट किया गया। सर्वे के दौरान डेंगू और मलेरिया बुखार संबंधी पंपलेट वितरित किए गए।