15 तक टीका लगवायें कर्मी, नहीं तो छुट्टी करें
चंडीगढ़, 10 सितंबर (एजेंसी)
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि स्वास्थ्य कारणों को छोड़कर यदि 15 सितंबर तक राज्य सरकार के कर्मचारियों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक भी नहीं ली होगी, तो ऐसे कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से छुट्टी पर भेज दिया जाएगा। एक आधिकारिक वक्तव्य के मुताबिक मुख्यमंत्री ने यह कड़ा फैसला इसलिए लिया है ताकि लोगों को महामारी से बचाया जा सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारी जो अभी भी टीके से बच रहे हैं, उनको तब तक छुट्टी पर भेज दिया जाएगा, जब तक वे पहली खुराक नहीं लगवा लेते। त्योहारी सीजन के मद्देनजर मौजूदा कोविड प्रतिबंधों को 30 सितंबर तक बढ़ाने का भी आदेश दिया गया। किसी भी सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा शादी समारोहों में अधिकतम 300 लोगों की मौजूदगी की ही अनुमति होगी। इससे पहले बंद जगहों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम 150 लोगों जबकि खुले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी।
एक डोज लगवा चुके शिक्षकों को लौटने की अनुमति
मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने स्कूलों के उन शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को काम पर लौटने की अनुमति दी, जिन्होंने 4 सप्ताह से अधिक समय पहले टीके की कम से कम एक खुराक ली थी। हालांकि, इन कर्मचारियों को प्रति सप्ताह आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी। उधर, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मिठाई की दुकानों, कियोस्क, ढाबों आदि के सभी कर्मचारियों को कम से कम एक खुराक का टीकाकरण सुनिश्चित करें।