समय पर करवायें कार्य, गुणवत्ता का रखें ध्यान
यमुनानगर, 15 नवंबर (हप्र)
कन्हैया साहिब चौक स्थित निगम कार्यालय में बुधवार को मेयर मदन चौहान ने इंजीनियरिग ब्रांच के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मेयर ने शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों और लंबित कार्याें की जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक वार्ड में निर्माणाधीन विकास कार्यों के बारे में समीक्षा की।
इस अवसर पर मेयर मदन चौहान ने सभी जेई को निर्देश दिए कि वे निर्माणाधीन विकास कार्यों में तीव्रता लाएं और लंबित पड़े विकास कार्याें को जल्द निपटाएं। निर्धारित समय में विकास कार्य पूरा न होने पर संबंधित ठेकेदार व एजेंसी पर पेनल्टी लगाए। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। किसी भी निर्माण कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सभी जेई ने अपने अपने वार्ड की रिपोर्ट दी। साथ ही लंबित कार्यों के निर्माण में आ रही रुकावटों व एनओसी लेने के बारे में जानकारी ली गई। मेयर ने कहा कि सभी जेई सुनिश्चित करें कि उनके वार्ड की सभी अप्रूव्ड कॉलोनियों में कोई भी गली कच्ची व क्षतिग्रस्त न रहे। सभी कॉलोनियों में पानी की निकासी के पर्याप्त इंतजाम हो। बरसाती पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेन हो। इसलिए ऐसी गलियों का जायजा लेकर उनका एस्टीमेट तैयार कर टेंडर जारी करें।