For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गणेश मौत प्रकरण की जांच हाईकोर्ट से करवाएं : गर्ग

07:42 AM Jul 15, 2025 IST
गणेश मौत प्रकरण की जांच हाईकोर्ट से करवाएं   गर्ग
व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग धरने को संबोधित करते हुए।-हप्र
Advertisement

हिसार (हप्र) :

Advertisement

भारत नगर में किशोर गणेश की मौत के मामले में सामान्य अस्पताल में जारी धरने को सोमवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने अपने साथियों सहित धरने पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार को गणेश की मौत की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवानी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए। पीडि़त परिवार को मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। सरकार को पीडि़त परिवार की समस्या का तुरंत प्रभाव से हल करना चाहिए। गर्ग ने कहा कि 8 दिनों से पीडि़त परिवार व भारी संख्या में लोग सिविल अस्पताल में अपने बेटे गणेश के शव के पास धरने पर बैठे हैं मगर सरकार पीडि़त परिवार की सुनवाई तक नहीं कर रही है जो उचित नहीं है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हम चाहते हैं कि गणेश मृत्युकांड में कोई दोषी न बचे और कोई निर्दोष भी न फंसे। दोषी को बचाना भी जुल्म है। इस अवसर पर कुलदीप कांगड़ा, ताराचंद बलियाली, कमल बनभौरी, दिनेश सरसद, मुकेश चौहान, भारत कुमार, मास्टर रणधीर, अशोक सुनसुना आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement