मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीरकपुर की काॅलोनियों को वैध घोषित करवायें

12:56 PM Sep 07, 2021 IST

स्लग- बैठक में कांग्रेस के हलका इंचार्ज दीपेंद्र ढिल्लों से लोग बोले

Advertisement

जीरकपुर, 6 सितंबर (निस)

जीरकपुर प्रशासन द्वारा यहां की 23 कॉलाेनियों में रजिस्ट्रियां बैन किए जाने के बाद स्थानीय लोग लामबंद होने लगे हैं। कॉलाेनियों में रहने वाले हजारों लोगों ने एकजुटता के साथ कांग्रेस के हलका इंचार्ज दीपेंद्र ढिल्लों से इन काॅलोनियों के मामले में स्थिति स्पष्ट करने और इन्हें रेगुलर करने की मांग की है।

Advertisement

जैक रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी की अध्यक्षता में इन काॅलोनियों में रहने वाले लोगों की एक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गयी।

बिल्डरों के झांसे में आकर खरीदे फ्लैट

पीरमुछल्ला स्थित इंपीरियल गार्डन में हुई बैठक में औंकार सिंह, राहुल कुमार, सतीश कुमार ने बताया कि बिल्डरों के झांसे में आकर उन्होंने इन कॉलोनियों में फ्लैट खरीदे थे। यहां हजारों लोग वर्षों से रह रहे हैं। लोगों ने कहा कि जब यहां काॅलोनियां बन रही थीं, उस समय अधिकारी मूकदर्शक बनकर बैठे रहे।

कैप्शन : जीरकपुर में रविवार को जैक अध्यक्ष सुखदेव चौधरी की अगुवाई में मीटिंग करते स्थानीय सोसायटियों के निवासी। -निस

Advertisement
Tags :
करवायेकाॅलोनियोंघोषितजीरकपुर