मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मोहाली स्मार्ट सिटी परियोजना में हो शामिल

11:36 AM Jun 16, 2023 IST

नयी दिल्ली/मोहाली/ चंडीगढ़, 15 जून (एजेंसी/ निस)

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय आवास एवं विकास मंत्री हरदीप पुरी से मोहाली को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने का अनुरोध किया ताकि उसका समावेशी विकास हो सके। मान ने यहां पुरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के बाद मान ने कहा कि मोहाली का अत्यधिक महत्व है क्योंकि यह ‘ट्राईसिटी’ का हिस्सा है जिसमें चंडीगढ़ और पंचकूला भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के ज्यादातर विभागों के मुख्यालय मोहाली में हैं और इसलिए इसके विकास को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, शिक्षण संस्थानों, उद्योगों आदि के कारण मोहाली और इसके आसपास जीरकपुर, खरड़, डेराबस्सी और कुराली में काफी वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोजित विकास और बुनियादी ढांचों के लिए इस क्षेत्र को विशेष धन की आवश्यकता है और मोहाली को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करना समय की मांग है। मान ने पुरी से कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (एएमआरयूटी) 2.0 के तहत धन का समान अनुपात बहाल किए जाने का अनुरोध किया, जो अमृत 1.0 में था।

अकाली दल प्रमुख पर साधा निशाना

Advertisement

भगवंत मान ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की तरफ से उनके विरुद्ध का सख़्त नोटिस लेते हुए कहा कि उनके लिए बढ़ रहे जनसमर्थन से दुखी हो कर अकाली दल प्रमुख अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नकारे नेताओं को कुछ भी कहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ठीक है कि वे पागल हैं परन्तु कम से- कम वह जनता की दौलत तो नहीं लूट रहे, जैसे कि सुखबीर और उसकी जुंडली ने अपनी सरकार के दौरान किया था।

धान की बिजाई आज से

वहीं मान ने कहा कि पंजाब सरकार सूबे भर में धान की सुचारू ढंग के साथ बिजाई को यकीनी बनाने के लिए किसानों को निर्विघ्न बिजली मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि सूबे के कुछ हिस्सों में धान की बिजाई 10 जून से शुरू हो चुकी है, जबकि बाकी हिस्से अगले पड़ावों के अधीन 16, 19 और 21 जून को कवर किये जाएंगे।

Advertisement