मोहाली स्मार्ट सिटी परियोजना में हो शामिल
नयी दिल्ली/मोहाली/ चंडीगढ़, 15 जून (एजेंसी/ निस)
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय आवास एवं विकास मंत्री हरदीप पुरी से मोहाली को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करने का अनुरोध किया ताकि उसका समावेशी विकास हो सके। मान ने यहां पुरी से उनके कार्यालय में मुलाकात की। मुलाकात के बाद मान ने कहा कि मोहाली का अत्यधिक महत्व है क्योंकि यह ‘ट्राईसिटी’ का हिस्सा है जिसमें चंडीगढ़ और पंचकूला भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के ज्यादातर विभागों के मुख्यालय मोहाली में हैं और इसलिए इसके विकास को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, शिक्षण संस्थानों, उद्योगों आदि के कारण मोहाली और इसके आसपास जीरकपुर, खरड़, डेराबस्सी और कुराली में काफी वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियोजित विकास और बुनियादी ढांचों के लिए इस क्षेत्र को विशेष धन की आवश्यकता है और मोहाली को स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल करना समय की मांग है। मान ने पुरी से कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (एएमआरयूटी) 2.0 के तहत धन का समान अनुपात बहाल किए जाने का अनुरोध किया, जो अमृत 1.0 में था।
अकाली दल प्रमुख पर साधा निशाना
भगवंत मान ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की तरफ से उनके विरुद्ध का सख़्त नोटिस लेते हुए कहा कि उनके लिए बढ़ रहे जनसमर्थन से दुखी हो कर अकाली दल प्रमुख अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नकारे नेताओं को कुछ भी कहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ठीक है कि वे पागल हैं परन्तु कम से- कम वह जनता की दौलत तो नहीं लूट रहे, जैसे कि सुखबीर और उसकी जुंडली ने अपनी सरकार के दौरान किया था।
धान की बिजाई आज से
वहीं मान ने कहा कि पंजाब सरकार सूबे भर में धान की सुचारू ढंग के साथ बिजाई को यकीनी बनाने के लिए किसानों को निर्विघ्न बिजली मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि सूबे के कुछ हिस्सों में धान की बिजाई 10 जून से शुरू हो चुकी है, जबकि बाकी हिस्से अगले पड़ावों के अधीन 16, 19 और 21 जून को कवर किये जाएंगे।