मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Georgia Tragic Incident : 14 दिसंबर...जन्मदिन पर आखिरी बार हुई थी बात, परिवार को नहीं था अंदाजा जीवित नहीं लौटेगा समीर

10:49 PM Dec 17, 2024 IST

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Georgia Tragic Incident : पंजाब के लुधियाना जिले में खन्ना शहर के निवासी समीर कुमार लगभग छह महीने पहले ही जॉर्जिया गए थे, लेकिन उनके परिवार वालों को यह नहीं पता था कि वह जीवित वापस नहीं लौटेंगे। समीर (20) उन 11 भारतीय नागरिकों में शामिल थे, जो जॉर्जिया के पर्वतीय रिसॉर्ट गुदौरी के एक रेस्तरां में मृत पाए गए थे।

समीर के भाई गुरदीप कुमार ने बताया कि परिवार ने आखिरी बार 14 दिसंबर को उसके जन्मदिन पर बात की थी। बाद में जब हम संपर्क नहीं कर सके तो हमने रेस्तरां का नंबर ऑनलाइन ढूंढ़ा और उसके प्रबंधक से बात की, जिसने हमें इस दुखद घटना के बारे में बताया। समीर के परिवार के सदस्यों ने केंद्र और पंजाब सरकार से उनका शव वापस लाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।

Advertisement

जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि प्रारंभिक जांच में चोट या हिंसा के कोई संकेत नहीं मिले हैं। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि गुदौरी स्थित भारतीय रेस्तरां 'हवेली' के 11 कर्मचारियों की मौत का कारण कार्बन मोनोऑक्साइड का रिसाव था। भारतीय मिशन ने यहां जारी एक बयान में शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी।

मिशन ने कहा था कि वह जान गंवाने वाले भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मामले में हरसंभव सहायता दी जाएगी।

Advertisement
Tags :
GeorgiaGeorgia AccidentGeorgia Tragic AccidentGeorgia Tragic Incidentlatest newsLudhiana PunjabPunjab latest Newspunjab newsSameer Kumar