मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Georgia Tragic Accident : कांग्रेस सांसद की सीएम मान से अपील- पंजाबियों के शव वापस लाए जाएं

05:44 PM Dec 17, 2024 IST
- प्रेट्र

अमृतसर, 17 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Georgia Tragic Accident : कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने मंगलवार को पंजाब सरकार से उन पंजाबियों के शव वापस लाने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया जो जॉर्जिया के एक रेस्तरां में मृत पाए गए 11 भारतीयों में शामिल थे। भारतीय मिशन ने सोमवार को बताया था कि जॉर्जिया के पहाड़ी रिसॉर्ट गुदौरी के एक रेस्तरां में 11 भारतीय नागरिक मृत पाए गए।

स्थानीय मीडिया ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि शुरुआती जांच में चोट या हिंसा के कोई निशान नहीं मिले। स्थानीय मीडिया ने पुलिस के हवाले से बताया कि सभी की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड से हुई है। भारतीय मिशन ने यहां जारी एक बयान में शोकसंतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की थी।

Advertisement

मिशन ने कहा था कि वह मारे गए भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मामले में हरसंभव सहायता दी जाएगी। अमृतसर के सांसद औजला ने कहा कि उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल से शवों को वापस लाने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।

औजला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि जॉर्जिया के गुदौरी में स्की रिसॉर्ट में संदिग्ध कार्बन मोनोऑक्साइड से पंजाब के लोगों की दुखद मौत हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह से शवों को वापस लाने और शोक संतप्त परिवारों की मदद करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह करता हूं।''

Advertisement
Tags :
CM Bhagwant MannDainik Tribune newsGeorgiaGeorgia AccidentGeorgia Tragic Accidentlatest newsPunjab latest Newspunjab newsकांग्रेस