मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अव्वल विद्यार्थियों को 10 करोड़ तक की स्कालरशिप देगा जेनेसिस क्लासिस

07:46 AM Sep 06, 2023 IST

करनाल, 5 सितंबर (हप्र)
जेनेसिस क्लासिस की प्रतिभा खोज परीक्षा 15 अक्तूबर, 2023 को होगी। इसके लिए 7 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। परीक्षा के लिए आॅन लाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गयी है। यह जानकारी जेनेसिस क्लासिस के डायरेक्टर जितेंद्र अहलावत ने दी। उन्होंने बताया कि अभी तक जेनेसिस क्लासिस इस तरह की 15 बार परीक्षाएं आयोजित कर चुका है। इसमें करीब तीन लाख विद्यार्थी अपीयर हुए। अक्तूबर में होने वाला यह 16 वां टेलेंट सर्च एग्जाम होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों को 10 करोड़ तक की स्कालरशिप और 65 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिये जाएंगे। यह परीक्षा मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में स्वर्णिम भविष्य बनाने की चाह रखने वाले विद्यार्थियों की राह प्रशस्त करेगी। उन्होंने बताया कि जो बच्चा आर्थिक रूप से कमजोर है, उसे जेनेसिस क्लासिस की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement