For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

व्यक्तित्व विकास के लिए सभी विषयों का सामान्य ज्ञान जरूरी:राजीव जैन

10:42 AM Feb 09, 2024 IST
व्यक्तित्व विकास के लिए सभी विषयों का सामान्य ज्ञान जरूरी राजीव जैन
सोनीपत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते भाजपा नेता राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 8 फरवरी (हप्र)
विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढऩे एवं व्यक्तित्व के विकास के लिए देश-दुनिया के सभी विषयों का सामान्य ज्ञान होना आवश्यक है, क्योंकि इसके बिना न तो कोई प्रतियोगी परीक्षा पास होगी और न ही साक्षात्कार। ऐसे में जीवन के लक्ष्य को पाने में युवा पीछे रह जायेगा। उक्त उदगार मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने साथी फाउंडेशन एवं नैतिक शिक्षा संस्कार समिति के संयुक्त प्रयास से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मॉडल टाउन में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।
प्रतियोगी परीक्षा का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जटवाड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैंयापुर लहराड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी ब्राह्मणान, दून स्कूल आईटीआई चौक, ज्ञान विद्या पीठ नयी अनाज मंडी,
लहराड़ा व मामचंद पब्लिक स्कूल देवडू रोड के प्रांगणों में भी आयोजन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय की जानकारी के लिए
विद्यार्थी आजकल मोबाइल पर गूगल सर्च करते हैं परंतु परीक्षा या साक्षात्कार के दौरान मोबाइल का प्रयोग वर्जित है। इसलिए इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है।
नैतिक शिक्षा संस्कार समिति के अध्यक्ष सत्यवीर आर्य ने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले परीक्षार्थियों को एक समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement