रेडक्रॉस इकाई निरमंड का जनरल हॉउस अब 16 को
रामपुर बुशहर,10 अप्रैल (हप्र)
उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस सोसायटी इकाई निरमंड के जनरल हॉउस की बैठक जो पूर्व में 11 अप्रैल को पूर्वाहन 11 बजे पंचायत समिति सभागार निरमंड में मनमोहन सिंह उपमंडलाधिकारी (ना.) एवम् अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसायटी यूनिट निरमंड की अध्यक्षता में आयोजित की जानी निर्धारित हुई थीं को अब प्रशासनिक कारणों के चलते 16 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि अब यह बैठक 16 अप्रैल को ब्लॉक समिति सभागार निरमंड में ही सुबह साढ़े ग्यारह बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में रैड क्रॉस यूनिट निरमंड द्वारा प्रस्तावित रैडक्रॉस मेले को आयोजित करने को लेकर चर्चा की जाएगी तथा यूनिट की आय को बढ़ाने हेतू भी इस बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी यूनिट निरमंड के तमाम सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों से इस बैठक में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की है, ताकि इस बैठक में रेड क्रॉस सोसायटी यूनिट निरमंड की मजबूती के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सके।