मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अगले माह शुरू हो जाएगी आम बजट की कवायद

07:15 AM Sep 23, 2024 IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (एजेंसी)
वित्त मंत्रालय अक्तूबर के दूसरे सप्ताह से वित्त वर्ष 2025-26 के लिए आम बजट तैयार करने की कवायद शुरू करेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था ने लगातार चार वित्त वर्षों में सात प्रतिशत या अधिक की वृद्धि दर्ज की है। अगले वित्त वर्ष का बजट, वृद्धि की गति को और तेज करने के सुधारों, रोजगार सृजन और अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ाने के उपायों पर केंद्रित होगा। आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी बजट परिपत्र 2025-26 में कहा गया, 'सचिव (व्यय) की अध्यक्षता में बजट-पूर्व बैठकें अक्तूबर, 2024 के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी। वित्त सलाहकार यह सुनिश्चित करेंगे कि आवश्यक विवरण... सात अक्तूबर, 2024 से पहले या उस समय तक यूबीआईएस (केंद्रीय बजट सूचना प्रणाली) में ठीक से दर्ज किए जाएं।' इसमें कहा गया है कि निर्दिष्ट प्रारूप में डाटा की हार्ड कॉपी सत्यापन के लिए दी जानी चाहिए। यह नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का दूसरा बजट होगा और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए यह लगातार आठवां बजट होगा।

Advertisement

Advertisement