For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gene Hackman Death : घर में मृत पाए गए ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन व उनकी पत्नी, पुल‍िस कर रही जांच

03:28 PM Feb 28, 2025 IST
gene hackman death   घर में मृत पाए गए ऑस्कर विजेता जीन हैकमैन व उनकी पत्नी  पुल‍िस कर रही जांच
Advertisement

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), 28 फरवरी (एपी)

Advertisement

Gene Hackman Death : हॉलीवुड फिल्म "द फ्रेंच कनेक्शन" और "अनफॉरगिवेन" में अपनी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित 95 वर्षीय अभिनेता जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बुधवार को न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत मिले। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हैकमैन 1960 के दशक से लेकर सिनेमा जगत से संन्यास लेने तक रुपहले पर्दे पर दिखे और उन्होंने अलग अलग भूमिकाएं निभाईं। हैकमैन फिल्म जगत के सबसे सम्मानित कलाकारों में से एक थे। उन्होंने दर्जनों फिल्में की हैं। उन्हें "द फ्रेंच कनेक्शन" और "अनफॉरगिवेन" में उनकी भूमिकाओं के लिए ऑस्कर से नवाजा गया था।

Advertisement

उन्होंने ‘सुपरमैन' फिल्म में खलनायक का किरदार निभाया था। अधिकारियों को उनकी मौत के संबंध में किसी साजिश का संदेह नहीं है, लेकिन अधिकारियों ने उनकी मौत की परिस्थितियों का कोई विवरण भी जारी नहीं किया है तथा कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।

सांता फे काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डेनिस एविला ने कहा कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब पौने दो बजे घर की जांच करने के अनुरोध पर पुलिस वहां पहुंची और हैकमैन तथा उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा के साथ उनके कुत्ते मृतावस्था में मिले।

अमेरिकी फिल्मकार कोपोला ने ‘इंस्टाग्राम' पर कहा कि वह हैकमैन के निधन पर दुख जताते हैं और सिनेमा जगत में उनके योगदान की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि हैकमैन एक महान अभिनेता थे और उनका अभिनय प्रेरणादायक और शानदार हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement