पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर में जेंडर संवेदनशीलता की दी जानकारी
07:17 AM Jun 06, 2025 IST
सोलन, 5 जून (निस)
पाइनग्रोव स्कूल, धर्मपुर में एक इन-हाउस क्षमता विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका मुख्य विषय ‘जेंडर संवेदनशीलता’ था। इस सत्र का संचालन प्रख्यात शिक्षाविद् सुनील वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों को लिंग और सामाजिक लिंग के बीच अंतर, अवचेतन पूर्वाग्रह, तंत्रिका स्तर जेंडर सेंसिटिविटी, और भारत में लैंगिक समानता को सुनिश्चित करने वाले प्रमुख कानूनों जैसे ज्वलंत विषयों पर जागरूक किया गया। सत्र की गतिविधियां अत्यंत विचारोत्तेजक रहीं, जिन्होंने प्रतिभागियों की पारंपरिक धारणाओं को चुनौती देते हुए विषय की समझ को बढ़ाया। इस अवसर पर हब्स ऑफ लर्निंग से जुड़े दस स्कूलों के शिक्षकों की भी
सहभागिता रही।
Advertisement
Advertisement