मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेमिनी संकेतों का जवाब देने में हमेशा भरोसेमंद नहीं : गूगल

08:59 AM Feb 25, 2024 IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी)
गूगल ने कहा है कि उसका एआई चैटबॉट वर्तमान घटनाओं और राजनीतिक विषयों से संबंधित कुछ संकेतों का जवाब देने में ‘हमेशा भरोसेमंद नहीं हो सकता है।’ पीएम मोदी पर एक सवाल के जवाब में गूगल ‘जेमिनी’ की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया को लेकर गूगल को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। गूगल ने शनिवार को कहा कि उसने इस मुद्दे का समाधान करने के लिए तेजी से काम किया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि पीएम से जुड़े एक सवाल पर जेमिनी की प्रतिक्रिया आईटी नियमों के साथ ही आपराधिक संहिता के कई प्रावधानों का उल्लंघन है। एक पत्रकार के सत्यापित खाते से लिखा गया था कि मोदी पर एक सवाल के जवाब में गूगल जेमिनी की प्रतिक्रिया पक्षपात भरी है। इस पर संज्ञान लेते हुए चंद्रशेखर ने यह बात कही।

Advertisement

Advertisement