For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूर्व छात्र परिषद ने आयोजित किया सम्मेलन

07:51 AM Dec 27, 2024 IST
गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूर्व छात्र परिषद ने आयोजित किया सम्मेलन
नारायणगढ़ में श्रीमद्भगवद गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूर्व छात्र परिषद द्वारा आयोजित सम्मेलन में मौजूद पूर्व छात्र व आचार्य। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 26 दिसंबर (निस)
श्रीमद्भगवद् गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में पूर्व छात्र परिषद के तत्वावधान में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य पूर्व छात्रों को एकजुट कर आपसी संबंधों को सुदृढ़ करना है। पूर्व छात्रों ने विद्यालय में अपनी यादें साझा कीं और विद्यालय के साथ अपने जुड़ाव को पुनर्जीवित करते हुए अपने जीवन के अनुभव और सफलता की कहानियां भी साझा की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
सभी पूर्व छात्रों ने अपने बैच के अनुसार अपने शिक्षकों के साथ अपनी यादें साझा की, फोटो खिंचवाई और सामूहिक भोज किया। मुख्यातिथि संजय चौधरी ने विद्यालय के सबसे पहले पूर्व छात्र विनय कंवर को श्रीफल देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्रों का यह सम्मेलन एक प्रेरणादायक पहल है जो समाज में शिक्षा के महत्व को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने परिषद की इस पहल की सराहना की और इसे वार्षिक आयोजन के रूप में स्थापित करने का सुझाव दिया जिसे परिषद ने स्वीकार कर लिया। विद्यालय प्रबंधक उमेश ने पूर्व छात्र परिषद को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। परिषद के संयोजक संजय धीमान ने सभी उपस्थित पूर्व छात्रों और शिक्षकों का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का वादा किया। प्राचार्य सुधीर कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि पूर्व छात्रों की सफलता ही विद्यालय की असली पहचान होती है। सभी प्रतिभागियों व आचार्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पूर्व छात्र परिषद के रूप में डा. रोहित सैनी, डा. अनिरुद्ध सैनी, एडवोकेट सौरभ शर्मा, सूर्य अग्रवाल, उमेश गुप्ता, सुखविंद्र सैनी, मान सिंह व संजय धीमान मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य सुधीर, रविन्द्र सैनी व सभी आचार्यों का सहयोग रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement