कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य, शांति बनाए रखने का उपदेश देती है गीता : इंद्रेश
भिवानी, 10 दिसंबर (हप्र)
गीता हमें बेहतर जीवन जीने की कला सिखाती है और यह हमें तनावमुक्त कर कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और शांति बनाए रखने का उपदेश देती है। यह विचार आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राष्ट्रीय प्रबुद्ध चिंतक इंद्रेश कुमार ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय एवं पंडित सीताराम शास्त्री शिक्षण महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में गीता जयंती के उपलक्ष्य में ‘गीता एवं मानव अधिकार’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि एवं वक्ता संबोधित करते हुए कहे।
गीता जयंती संगोष्ठी की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने की। कार्यक्रम में भारत माता मंदिर संस्थापक आचार्य महंत श्री माई महाराज और हनुमान जोहड़ी धाम के संस्थापक महंत श्री चरणदास महाराज का सानिध्य रहा।
पूर्व विधायक एवं हरियाणा शेखावाटी आश्रम के प्रधान डॉ. शिव शंकर भारद्वाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आरएसएस से प्रदीप शास्त्री, सतनारायण मित्तल, पूर्व सूचना आयुक्त भूपेंद्र धर्माणी, विभाग प्रचारक जितेन्द्र सहित अनेक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।