मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जीवन को संतुलित करने का मार्ग प्रशस्त करती है गीता : जाकिर हुसैन

07:23 AM Dec 11, 2024 IST
नूंह में मंगलवार को हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन गीता जयंती के अवसर पर लगाए स्टॉल पर जानकारी लेते हुए। साथ में हैं अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक। -हप्र

गुरुग्राम, 10 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन ने कहा कि श्रीमद्भगवतगीता जीवन के हर पहलू में सफलता, संतुलन व मानसिक शांति प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त करती है। गीता जयंती महोत्सव के माध्यम से हम सभी को गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने का मौका मिल रहा है, ताकि समाज में इसके संदेशों का सकारात्मक प्रभाव पड़ सके। जाकिर हुसैन मंगलवार को जिला स्तरीय गीता महोत्सव नूंह में दूसरे दिन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गीता जयंती जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज को एकजुट होकर कार्य करने, सामाजिक एकता व सद्भावना को बढ़ावा देने की प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने जिलावासियों को गीता जयंती महोत्सव की मुबारकबाद देते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि पर अर्जुन को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को कर्म करने का संदेश दिया था।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि गीता का संदेश मानव जीवन से जुड़े सभी पहलुओं के लिए प्रासंगिक है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा, पार्षद संजय, डाॅ. सुरेश बघेल, दिनेश नागपाल, धर्मवीर, संजय गर्ग, संजय सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement