गीता महोत्सव का समापन
08:48 AM Dec 12, 2024 IST
भिवानी (हप्र) : विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि गीता में बाल्य अवस्था से लेकर बुढ़ापे तक की व्यथाओं का समाधान है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को गीता के ज्ञान से जोड़कर ही एक सभ्य समाज का निर्माण संभव हो सकता है। भाजपा सरकार की कथनी व करनी एक और गीता में बताए मार्ग पर चलकर अंत्योदय की भावना से कार्य करती है। महोत्सव के समापन पर विधायक एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। विधायक सर्राफ ने बुधवार को स्थानीय हूडा पार्क में आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि यज्ञमान के रूप में शामिल हुए व हवन में पूर्णाहूति डाली।
Advertisement
Advertisement