मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छोटी काशी में 9 से 11 दिसंबर तक हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गीता जयंती महोत्सव

10:38 AM Dec 04, 2024 IST
भिवानी में मंगलवार को गीता जयंती महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार। -हप्र

भिवानी, 3 दिसंबर (हप्र)
एडीसी हर्षित कुमार ने मंगलवार को एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम विपिन कुमार, डीएसपी आर्यन चौधरी सहित धार्मिक नगरी में गीता जयंती महोत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए अधिकारियों और धार्मिक व मन्दिर कमेटियों तथा सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मंत्रणा की।
एडीसी हर्षित कुमार ने कहा कि छोटी काशी हूडा पार्क में 9 से 11 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए एडीसी ने कहा है कि समारोह में अधिक से अधिक स्कूली बच्चों के अलावा सभी धार्मिक संस्थाओं, मन्दिर कमेटियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। एडीसी ने बताया कि तीनों दिन विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें।

Advertisement

Advertisement