For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गौकर्ण धाम में आरती और दीपोत्सव के साथ गीता जयंती महोत्सव संपन्न

10:19 AM Dec 12, 2024 IST
गौकर्ण धाम में आरती और दीपोत्सव के साथ गीता जयंती महोत्सव संपन्न
Advertisement

रोहतक, 11 दिसंबर (हप्र)
तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव स्थानीय गौकर्ण धाम में गीता आरती और दीपोत्सव के साथ संपन्न हो गया। तीसरे व अंतिम दिन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। तीन दिवसीय महोत्सव आज नगर शोभा यात्रा, गीता आरती एवं दीप दान के साथ संपन्न हुआ।
मंजू हुड्डा ने स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गीता जयंती महोत्सव में विभागों व संस्थाओं द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महाभारत के युद्ध में मोह ग्रस्त अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण द्वारा दिए गए गीता के अमर संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गीता जयंती महोत्सव का आयोजन जिला स्तर व राज्य स्तर पर किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के दौरान गीता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें गीता के संदेश को लोगों तक पहुंचाया गया। स्कूली विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। महोत्सव की नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने मुख्यातिथि मंजू हुड्डा को स्मृति चिन्ह व गीता भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisement

शोभायात्रा को झंडी दिखाकर किया रवाना

पूर्व मेयर मनमोहन गोयल एवं महामंडलेश्वर कपिलपुरी ने गीता जयंती महोत्सव के दौरान स्थानीय दुर्गा भवन मंदिर से भव्य शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल, नरेंद्र खट्टर, जिओ गीता के प्रतिनिधि विपिन गोयल, अमित नागपाल, डीपीआरओ सुरेंद्र सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे। शोभायात्रा लोगों को गीता के संदेश से जागरूक करते हुए भिवानी स्टैंड, शांतमई चौक, गोहाना अड्डा, नागरिक अस्पताल चौक होते हुए पुलिस लाइन मैदान में संपन्न हुई। शोभायात्रा संपन्न होने पर नोडल अधिकारी शालिनी चेतल ने पवित्र ग्रंथ गीता को अपने सिर पर उठाकर मुख्य मंच पर ले जाकर स्थापित किया। उन्होंने गीता आरती भी की। गीता जयंती महोत्सव में भाग लेने वाले विभागों व संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया। गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी में सही प्रश्नों का उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने स्टॉल का किया निरीक्षण

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ. तरन्नुम खान के साथ पुलिस लाइन मैदान में गीता जयंती महोत्सव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से आयोजित एक कानूनी जागरूकता स्टॉल का निरीक्षण किया। गीता महोत्सव में आने वाली आम जनता, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस स्टॉल में पहुंचकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षा नीरजा कुलवंत कलसन ने कहा कि नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 पर फोन कर कोई भी व्यक्ति किसी भी समय कानूनी जागरूकता व सहायता ले सकता है। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को जिला न्यायिक परिसर में एक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नागरिक अपने लंबित मुकदमों को लोक अदालत में लगवा कर मौके पर फैसला करवा सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement