मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नालागढ़ में मनायी गीता जयंती

08:18 AM Dec 08, 2024 IST
गीता परिवार हिमाचल के संयोजक राम गोपाल अग्रवाल एवं डा. किशोर ठाकुर नालागढ़ में गीता जयन्ती महोत्सव मनाते हुए । -निस

बीबीएन, 7 दिसंबर (निस)
गीता परिवार हिमाचल के तत्वावधान में 5161वीं गीता जयंती (मोक्षदा एकादशी) का आयोजन सिद्वार्था मिल्स नालागढ़ में धूमधाम के साथ किया गया । गीता परिवार हिमाचल के संयोजक राम गोपाल अग्रवाल ने बताया कि हर घर गीता - हर कर गीता के उद्देश्य की पूर्ति के लिए गीता पढ़ें व पढ़ायें।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन के साथ दीप ज्योति मंत्रों से की गई । उसके पश्चात गीता के 12वां, 15वां और 16वां अध्यायों का सामूहिक पारायण किया गया। उसके बाद राम रक्षा स्तोत्रम का पाठ तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम के दौरान
समविद स्कूल (सैनिक स्कूल) बारियां तथा लार्ड महावीरा के छात्रों ने खूबसूरत गीता के श्लोकों तथा भजनों के साथ समां बांधा।

Advertisement

Advertisement