मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पंचकूला में गीता ज्ञान यज्ञ शुरू, पांच दिन चलेगा

08:11 AM Apr 25, 2024 IST
ब्रह्मचारणी कालिंदी चैतन्य
Advertisement

पंचकूला, 24 अप्रैल (हप्र)
चिन्मय मिशन पंचकूला द्वारा आज से पांच दिवसीय ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ सेक्टर-20 स्थित ' चिन्मय श्रुति आश्रम ' के सत्संग हाल में किया गया। ज्ञान यज्ञ का विधिवत शुभारंभ मंत्र उच्चारण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । प्रवचनकर्ता पंचकूला केन्द्र के आचार्य ब्रह्मचारणी कालिंदी चैतन्य जी ने मिशन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर शुभारंभ किया। चिन्मय मिशन पंचकूला के महासचिव ग्रुप कैप्टन रंधीर सेठी ने ब्रह्मचारणी कालिंदी चैतन्य का परिचय श्रोताओं के साथ करवाया और अध्यक्ष डॉ. दविंद्र वशिष्ठ ने स्वामी जी व उपस्थित लोगों का स्वागत किया।
आचार्य ने श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ के 13वें अध्याय (जीवन मूल्य- आत्मज्ञान प्राप्ति के साधन) के प्रारंभिक प्रसंग का बहुत सुन्दर तरीके से विवेचन किया जिसे लगभग 125 लोगों ने बड़े ध्यान चित हो कर श्रवण किया।
मिशन के स्थानीय महासचिव सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन रणधीर सेठी ने सभी को चिन्मय मिशन के उद्देश्यों व गतिविधियों से परिचित करवाया व सभी को पांच दिवसीय ज्ञान यज्ञ में नियमित शामिल होने व लाभांवित होने का आग्रह किया। यह ज्ञान यज्ञ 28 अप्रैल तक सांय 5.30 बजे से 7 बजे तक चलेगा । चिन्मय मिशन इस वर्ष 8 मई को मिशन के संस्थापक् स्वामी चिन्मयानन्द जी की 108 वीं जयंती बड़ी श्रद्धा व भावपूर्ण ढंग से मना रहा है । इस उपलक्ष्य में यहां कई प्रकार के सेवा व पूजा अर्चना के प्रकल्प चल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement