For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Gaza War: इस्राइली बलों ने की गाजा में 15 फलस्तीनी मेडिकल कर्मियों की हत्या

09:31 AM Apr 01, 2025 IST
gaza war  इस्राइली बलों ने की गाजा में 15 फलस्तीनी मेडिकल कर्मियों की हत्या
दक्षिणी गाजा पट्टी के खान यूनिस में नासिर अस्पताल में इस्राइली हमलों में मारे गए फिलिस्तीनियों के शवों के पास शोक व्यक्त करते लोग। रॉयटर्स
Advertisement

दीर अल-बला (गाजा पट्टी), 1 अप्रैल (एपी)

Advertisement

Gaza War: इस्राइली सैनिकों ने दक्षिणी गाजा में 15 चिकित्साकर्मियों एवं आपात स्थिति में बचाव कार्य करने वाले कर्मियों की हत्या कर उन्हें एक सामूहिक कब्र में दफना दिया। संयुक्त राष्ट्र और अन्य सहायता एजेंसियों ने यह जानकारी दी।

फलस्तीन में मानवीय सहायता पहुंचाने में मदद करने वाले ‘पैलिस्टिनीयन रेड क्रिसेंट' ने कहा कि कर्मियों और उनके वाहनों पर स्पष्ट रूप से चिकित्सा एवं मानवीय सहायता कर्मियों का चिह्न लगा हुआ था। उसने इस्राइली सैनिकों पर इन कर्मियों की ‘‘बेरहमी से'' हत्या करने का आरोप लगाया।

Advertisement

इस बीच, इस्राइली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने ‘‘संदिग्ध रूप से'' उनके पास आ रहे ऐसे वाहनों पर गोलियां चलाईं जिन पर ऐसा कोई चिह्न नहीं था जो उनकी पहचान बता सके। मृतकों में ‘रेड क्रिसेंट' के आठ कर्मी, गाजा की नागरिक सुरक्षा आपातकालीन इकाई के छह सदस्य और फलस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ‘यूएनआरडब्ल्यूए' का एक सदस्य शामिल था।

‘इंटरनेशनल रेड क्रॉस/रेड क्रिसेंट' ने कहा कि यह पिछले आठ साल में उसके कर्मियों पर सबसे घातक हमला है। संयुक्त राष्ट्र ने इन हत्याओं के लिए ‘‘न्याय और जवाब'' मांगा। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय प्रमुख टॉम फ्लेचर ने कहा, ‘‘वे लोगों की जान बचाने की कोशिश करते समय इस्राइली बलों द्वारा मारे गए।''

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 18 महीने पहले गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इस्राइल के हमलों में 100 से अधिक नागरिक सुरक्षा कर्मी और 1,000 से अधिक चिकित्साकर्मी मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इस्राइली सेना ने उसे बताया कि उसने शवों को तेल अल-सुल्तान के किनारों पर एक बंजर क्षेत्र में दफनाया है जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र के दल वहां पहुंचे।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी फुटेज में नारंगी जैकेट पहने बचावकर्मी मिट्टी खोदकर एक दूसरे के ऊपर रखे शवों को निकालते दिख रहे हैं। ये शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हैं। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी जोनाथन व्हिटॉल ने कहा, ‘‘उनके शवों को इस सामूहिक कब्र में दफना दिया गया था। जो यहां हुआ वह बहुत भयावह है।''

दक्षिणी शहर खान यूनिस के नासिर अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर सोमवार को फलस्तीनियों ने इन शवों को पूरी विधि के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया। इस्राइल की सेना ने सोमवार को गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफा के अधिकांश हिस्सों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं, जो गाजा पट्टी के सबसे दक्षिणी शहर में इस्राइली सेना द्वारा एक और बड़ा जमीनी अभियान शुरू करने के संकेत हैं।

इस्राइल ने इस महीने की शुरूआत में हमास समूह के साथ अपने युद्ध विराम को समाप्त कर दिया और हवाई एवं जमीनी युद्ध को फिर से शुरू कर दिया।

इस्राइल ने ‘‘हिज्बुल्ला नेता को निशाना बनाकर'' दक्षिणी बेरूत पर किया हमला

इस्राइली सेना ने सोमवार देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरीय क्षेत्र में एक इमारत पर हमला किया और कहा कि उसने इस हमले में हिज्बुल्ला के एक सदस्य को निशाना बनाया। यह हवाई हमला बिना किसी पूर्व चेतावनी के किया गया। इससे पहले, इस्राइल ने शुक्रवार को भी लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला किया था।

शुक्रवार को किया गया हमला पिछले साल 27 नवंबर 2024 को इस्राइल और हिजबुल्ला उग्रवादी समूह के बीच युद्ध विराम होने के बाद बेरूत पर पहला हमला था। इस्राइली सेना ने एक बयान में कहा कि सोमवार देर रात किए हमले में हिज्बुल्ला के एक सदस्य को निशाना बनाया गया जो इस्राइल के खिलाफ हमलों में गाजा पट्टी में फलस्तीनी हमास समूह की मदद कर रहा था।

इस्राइली सेना ने कहा कि यह हमला इस्राइल की घरेलू खुफिया एजेंसी 'शिन बेट' के निर्देशन में किया गया था। हिज्बुल्ला ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की। हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा की गई तस्वीरों एवं वीडियो में एक इमारत की ऊपरी तीन मंजिल क्षतिग्रस्त दिखाई दे रही हैं। इमारत के नीचे कई कार पर मलबे के ढेर देखे जा सकते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement