गाजा : इस्राइली हमले में सात सहायता कर्मियों की मौत
देर अल-बला (गाजा पट्टी), 2 अप्रैल (एजेंसी)
गाजा में इस्राइल के हवाई हमलों में ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ परमार्थ समूह के लिए काम करने वाले छह अंतरराष्ट्रीय सहायता कर्मियों और उनके फलस्तीनी वाहन चालक की मौत हो गई। सहायता समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस बीच, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया है कि उनकी सेना द्वारा किए गए हमले में सात सहायता कर्मियों की मौत हुई है। इस हमले को समुद्र के रास्ते गाजा तक सहायता पहुंचाने की कोशिश के लिए झटका माना जा रहा है जहां इस्राइल हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और हजारों फलस्तीनी भुखमरी की कगार पर हैं। हमले के तुरंत बाद साइप्रस के एक अधिकारी ने बताया कि राहत सामग्री के साथ भेजे गए जहाज वापस लौट रहे हैं और करीब 240 टन राहत सामग्री जहाज से नहीं उतारी जा सकी। नामी खानसामा जोस एंड्रेस द्वारा स्थापित संस्थान ने कहा कि वह इस क्षेत्र में अपनी गतिविधि निलंबित कर रहा है। इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हागरी ने कहा कि ‘इस दुखद घटना की परिस्थितियों को समझने के लिए’ समीक्षा की जा रही है।