मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Gaza News: गाजा में राहत सामग्री का इंतजार कर रहे लोगों पर हमल, 51 फलस्तीनियों की मौत

09:15 AM Jun 18, 2025 IST
उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया में सहायता सामग्री प्राप्त करने के लिए फिलिस्तीनी लोग एकत्रित हुए। रॉयटर्स

खान यूनिस, 18 जून (एपी)

Advertisement

Gaza News: गाजा पट्टी में आवश्यक खाद्य सामग्री लेकर आने वाले ट्रकों के क्षेत्र में प्रवेश करने की प्रतीक्षा कर रहे फलस्तीनियों पर हुए हमले में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गयी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय और एक स्थानीय अस्पताल ने यह जानकारी दी।

क्षेत्र में ये लोग संयुक्त राष्ट्र (संरा) और वाणिज्यिक ट्रकों के जरिये की जाने वाली राहत सामग्री की आपूर्ति का इंतजार कर रहे थे। फलस्तीनी प्रत्यक्षदर्शियों ने ‘एसोसिएटेड प्रेस' (एपी) को बताया कि इस्राइली सेना ने खान यूनिस में भीड़ पर गोलीबारी करने से पहले पास के एक घर पर हवाई हमला किया।

Advertisement

इस्राइली सेना के मुताबिक, सैनिकों ने खान यूनिस में फंसे एक सहायता ट्रक के पास लोगों को इकट्ठा होते हुए देखा था। खान यूनिस के निकट इस्राइली सेनाएं अपने अभियान में जुटी थीं।

सेना ने स्वीकार किया कि भीड़ पर गोलीबारी से ‘‘कई लोग हताहत'' हुए हैं। सेना के बताया कि अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि घटनास्थल पर क्या हुआ था। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने बताया कि घटना में हताहत हए लोग संयुक्त राष्ट्र के काफिले के जरिए आने वाले खाद्य राशन का इंतजार कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शी यूसुफ नोफल ने बताया कि उसने इस्राइली सेना द्वारा गोलीबारी शुरू करने के बाद कई लोगों को जमीन पर बेसुध और खून से लथपथ देखा। उन्होंने कहा, “यह नरसंहार है।”

यूसुफ ने कहा कि इलाके से भाग रहे लोगों पर सैनिकों ने गोलीबारी जारी रखी। मोहम्मद अबू केशफा नाम के एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जोरदार विस्फोट की आवाज आई और उसके बाद बंदूकों से गोलियां चलाई गईं एवं टैंक से गोलाबारी की गई।

उन्होंने कहा, “मैं बच गया, यह चमत्कार है।'' मृतकों और घायलों को शहर के नासिर अस्पताल ले जाया गया, जहां 51 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई।

Advertisement
Tags :
Gaza Israel warGaza newsHindi NewsPalestine warगाजा इस्राइल युद्धगाजा समाचारफलस्तीन युद्धहिंदी समाचार