मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गाजा : हवाई हमलों में 54 की मौत

05:30 AM May 16, 2025 IST

खान यूनिस, 15 मई (एजेंसी)
दक्षिण गाजा में एक अस्पताल ने कहा कि खान यूनिस शहर में हवाई हमलों में 54 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि शहर में बृहस्पतिवार रात 10 हवाई हमले हुए और उन्होंने नासिर अस्पताल में मुर्दाघर में कई शव देखे हैं। कुछ शव टुकड़ों में अस्पताल लाए गए जबकि कुछ थैले लाए गए, जिनमें कई लोगों के अंग थे। अस्पताल के मुर्दाघर ने 54 लोगों की मौत की पुष्टि की है। इससे पहले बुधवार को उत्तरी और दक्षिणी गाजा में हुई भीषण बमबारी में 70 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 20 से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्य एशिया की यात्रा पर हैं। हालांकि वह इस्राइल नहीं जाएंगे। ट्रंप की इस यात्रा से संघर्ष विराम समझौता होने या गाजा के लिए नए सिरे से मानवीय मदद भेजे जाने की उम्मीद की जा रही है।

Advertisement

Advertisement