मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेडक्रॉस साेसायटी के संसाधनों को बढ़ाने के निर्देश दिये

08:23 AM Aug 23, 2024 IST
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को कार्यालय में औचक निरीक्षण के दौरान जानकारी लेती रेडक्रॉस सोसायटी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता। -हप्र

गुरुग्राम, 22 अगस्त (हप्र)
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने जिला रेड क्रॉस सोसायटी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी के सचिव, जिला प्रशिक्षण अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों को रेडक्रॉस को आगे बढ़ाने के लिए काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिव को रेडक्रॉस सोसायटी में आय के स्त्रोत बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर सुषमा गुप्ता ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी जनसेवा के क्षेत्र में काम करती है। किसी भी आपदा में सोसायटी की ओर से भरपूर मदद की जाती है। यह जरूरी है कि रेडक्रॉस के पास ही संसाधन अधिक से अधिक हों, ताकि किसी की मदद में कोई दिक्कत ना आए।
सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाता है। लोगों को रेडक्रॉस की सेवाओं की विस्तार से जानकारी दी जाती है।

Advertisement

Advertisement