मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गंदगी फैलाने वाले 15 दुकानदारों को दी चॉकलेट

10:13 AM Nov 22, 2023 IST
करनाल में दुकानदारों को मंगलवार को चाकलेट देकर जागरूक करते सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार। -हप्र

करनाल, 21 नवंबर (हप्र)
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार शहर की साफ-सफाई बनाए रखने को लेकर नगर निगम निरंतर काम कर रहा है। इसके लिए सफाई शाखा की ओर से गांधीगिरी अभियान चलाया गया था, जिसके तहत टीम शहरवासियों, विशेषकर व्यवसायिक क्षेत्रों में दुकानदारों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
इसी कड़ी में मंगलवार को शहर के जोन नम्बर 2 के अंतर्गत बीज मार्केट, कर्ण गेट मार्केट व गुड मंडी क्षेत्र के 15 दुकानदारों को, दुकान के आगे व आस-पास कूड़ा फैलाने के चलते गांधीगिरी के तहत चॉकलेट देकर सचेत किया गया। यह जानकारी उप निगमायुक्त अरुण भार्गव ने दी।
उन्होंने बताया कि जोन-2 में मार्केट एरिया का एक सप्ताह से सर्वे किया जा रहा था, जिसके तहत दुकानदारों द्वारा अपने परिसर के आगे साफ-सफाई रखी जा रही है या नहीं, को चैक किया गया।
इस दौरान जिन दुकानों के आगे गंदगी दिखाई देती थी, उन्हें समझाया भी गया। परंतु बार-बार समझाने के बावजूद जो दुकानदार समझ नहीं रहे थे, ऐसी 15 दुकानें चिन्हित की गई, जिन्हें अंतिम बार समझाते हुए हाथ जोड़कर चॉकलेट दी गई और स्वच्छता के प्रति सचेत किया गया। उन्होंने बताया कि शहरवासियों को जागरूक करने के मकसद से निगम की मोटीवेटर टीम द्वारा सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियां भी समय-समय पर चलाई जाती हैं। आज के अभियान में सहायक सफाई निरीक्षक प्रवेश कुमार तथा मोटीवेटर दीपमाला, महेन्द्र व कुलदीप मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement