बगैर दहेज विवाह कर समाज को दिया अनुकरणीय संदेश
मंडी अटेली, 28 दिसंबर (निस)
क्षेत्र के गांव मिर्जापुर- बाछौद निवासी इंजीनियर हेमंत कुमार जोकि भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान रूड़की में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं तथा अमेरिका से पीएचडी धारक हैं, ने आईआईटी दिल्ली से एमएससी केमिस्ट्री में डिग्री धारक वधू संजू यादव निवासी फतेहपुर (फतनी) से बगैर दहेज विवाह कर समाज को अनुकरणीय संदेश दिया है। वधू ने नेट जेआरएफ गेट भी पास किया है। शगुन के रूप में वर पक्ष ने दहेज के रूप में मात्र 1 रुपया व नारियल स्वीकार किया। वर के पिता राजकीय कन्या उच्च विद्यालय खेड़ी में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, जबकि लड़की के पिता अटेली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर के पद कार्यरत है। इस अवसर पर कमांडर रोहताश यादव, अटेली महिला कॉलेज के प्राचार्य प्रवीण यादव, रामअवतार महाशय, चेयरमैन राजेंद्र यादव, प्रो. बीर सिंह, प्रो. वेद प्रकाश, प्रो. सुमेर सिंह, रिटायर्ड डिप्टी डीईओ राजेंद्र यादव व अन्य मौजूद रहे।