गौतम, लक्ष्य मलिक, स्नेहिल व गरिमा ने जीते अपने मुकाबले
सोनीपत, 8 जून (हप्र)
प्रथम हरियाणा राज्य रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता के दूसरे दिन गौतम, लक्ष्य मलिक, स्नेहिल व गरिमा समेत अन्य खिलाडिय़ों ने अपने-अपने मुकाबले जीत अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता 10 जून तक आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्यभर से श्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। रविवार के ककराई रोड स्थित मलिक अकादमी में चल रही प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव जगबीर सिंह छिक्कारा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
पुरूष सिंगल में यह रहे परिणाम
करनाल के गौतम ने गुरुग्राम के आर्यन, फरीदाबाद के स्नेहिल ने कुरुक्षेत्र के तरुण, सोनीपत के लक्ष्य मलिक ने रोहतक के हर्ष तथा सोनीपत के सोहित हुड्डा ने सिरसा के अभय को हराया। फरीदाबाद के मानव ने भिवानी के पुनित, करनाल के अनिरुद्ध कौशिक ने भिवानी के विभोर, रोहतक के अंकित ने गुरुग्राम के धीरेन तथा सोनीपत के अनंत ने हिसार के अर्नव को हराया। रोहतक के वंश ने भिवानी के अभिनव, पानीपत के दिशांत ने हिसार के आर्यन को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।