गौशाला रोड का होगा सुदृढ़ीकरण, महापौर ने किया शुभारंभ
करनाल (हप्र) : करनाल शहर निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इसी कड़ी में महापौर रेनू बाला गुप्ता ने मंगलवार को शहर के वार्ड नम्बर 14 में गौशाला रोड के सुदृढ़ीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान गौशाला प्रधान सुनील गुप्ता, अरूण गुप्ता, पंडित देवी दयाल, रणधीर कुमार, कृष्ण नायक तथा नगर निगम की कार्यकारी अभियंता प्रियंका सैनी व कनिष्ठ अभियंता रवि कुमार मौजूद रहे। महापौर ने बताया कि गौशाला रोड को पहले बांसो गेट से खाटू श्याम मंदिर रोड तक सीमेंट कंक्रीट से सुदृढ़ किया गया। अब खाटू श्याम मंदिर से कर्ण पब्लिक स्कूल नजदीक बगवाडिय़ा गैस एजेंसी तक के हिस्से को मास्टिक एस्फाल्ट से सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हिस्से पर सीमेंट कंक्रीट सड़क काफी समय पहले बनी थी, जो वाहनों की ज्यादा आवाजाही होने के कारण टूट चुकी थी। अब इस रोड पर पहले अच्छे से सीमेंट कंक्रीट से पैचवर्क करके गड्ढे भरे जाएंगे, उसके बाद मास्टिक एस्फाल्ट की मजबूत लेयर बिछाई जाएगी, ताकि यह सडक़ लंबे समय तक अपने अस्तित्व में बनी रहे। उन्होंने बताया कि करीब 800 मीटर हिस्से के सुदृढ़ीकरण पर अनुमानित 74 लाख रुपये की राशि नगर निगम द्वारा व्यय की जाएगी।