मुकाबले में प्रथम रहे गौरिश राणा का स्कूल में सम्मान
करनाल, 18 जुलाई (हप्र)
राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता में सेक्टर-7 स्थित दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के छात्र गौरिश राणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और मेडल जीतकर इतिहास रचा। गौरिश राणा की इस सफलता से सारा विद्यालय हर्षित है। गौरिश राणा ने अंडर-12 वर्ग में कुरुक्षेत्र के अखिलेश को 7-1 के स्कोर से हराया। गौरिश राणा को मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय बठला ने सम्मानित भी किया था। इस प्रकार गौरिश ने राज्य की अन्य प्रतियोगिता के लिए अपनी राह को सुगम किया और अपने बेहतरीन खेल से सभी का मन मोह लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी नारंग ने मेडल और ट्रॉफी जीतकर लौटे खिलाड़ी गौरिश राणा का स्वागत किया और कहा कि गौरिश राणा में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इनसे विद्यालय के अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि गौरिश राणा ने इतनी कम उम्र में प्रतियोगिता में नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जो करनाल शहर के लिए अत्यंत गौरव की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय तथा शहर के अन्य विद्यार्थियों को भी गौरिश राणा की भांति अपने खेल एवं कार्य क्षमता पर दृढ़ निश्चय कर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए ताकि इसी प्रकार सफलता के चरम शिखर को छू सकें।