मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गौरव यादव ने संभाला कार्यवाहक डीजीपी का पदभार

01:05 PM Jul 06, 2022 IST

चंडीगढ़, 5 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

पंजाब में पुलिस महानिदेशक वीके भावरा मंगलवार से दो माह के अवकाश पर चले गए हैं। उनकी अवकाश अवधि के दौरान वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव यादव ने पंजाब के कार्यकारी डीजीपी का चार्ज संभाल लिया है। उन्हें कार्यकारी डीजीपी लगाने के आदेश सोमवार रात जारी किए गए। मौजूदा डीजीपी वीके भावरा ने केंद्र में डेपुटेशन का आवेदन किया है। यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हैं। वह पंजाब के पूर्व डीजीपी पीसी डोगरा के दामाद हैं। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में कार्यभार संभालने के बाद यादव ने कहा कि सरकार, मुख्यमंत्री और पंजाब पुलिस की प्राथमिकता गैंगस्टर और ड्रग पर कंट्रोल करना है। पंजाब में महफूज लॉ एंड ऑर्डर के साथ फ्रैंडली पुलिस देंगे। गौरव यादव को चार्ज सौंपते ही सरकार ने पंजाब पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। सुधांशु श्रीवास्तव को पंजाब का नया एडीजीपी सिक्योरिटी बनाया गया है। वहीं आईजी जतिंदर औलख एडीजीपी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा शरद सत्य चौहान को पंजाब पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन का चार्ज सौंपा गया है। हरप्रीत सिद्धू के पास डीजीपी एसटीफ और जेलों का चार्ज बरकरार रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कार्यवाहकडीजीपीपदभारसंभाला