गौरव सैनी फाइनल में
12:24 PM Aug 24, 2021 IST
नयी दिल्ली, 23 अगस्त (एजेंसी)
Advertisement
गौरव सैनी (70 किग्रा) ने दुबई में चल रही एशियाई जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि तीन अन्य भारतीय मुक्केबाज सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। सैनी ने किर्गीस्तान के जाकिरोव मुखामादाजीज को रविवार रात हुए मुकाबले में 4-1 से हराया। आशीष (54 किग्रा), अंशुल (57 किग्रा) और भरत जून (81 किग्रा से अधिक) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आशीष ने ताजिकिस्तान के रहमनोव जाफर को 5-0 से शिकस्त दी जबकि अंशुल ने यूएई के मंसूर खालिद को हराया।
Advertisement
Advertisement