मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गौरव अग्रवाल ने फिर लहराया परचम

08:16 AM Dec 28, 2024 IST

भिवानी, 27 दिसंबर (हप्र)
ढिगावा क्षेत्र के सेहर गांव निवासी और आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र गौरव अग्रवाल ने आईसीएआई के उत्तर भारतीय क्षेत्रीय परिषद का चुनाव दोबारा रिकॉर्ड वोटों से जीत लिया है। आईसीएआई के एनआईआरसी का यह चुनाव उत्तर भारत के 77 हजार चार्टर्ड अकाउंटेंट के प्रतिनिधियों का चुनाव था।
ढिगावा मंडी के आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक प्रताप सिंह आर्य ने बताया कि स्कूल वर्ष-2006 में स्कूल से दसवीं की परीक्षा उतीर्ण करने वाले गौरव अग्रवाल ने 2013 में सीए की परीक्षा पास की। 2021 में पहली बार नार्थ रीजन के कौंसिल मेम्बर का चुनाव लड़ा और भारी बहुमत से चुनाव जीता। अब फिर लगातार दूसरी बार दिसंबर में हुये चुनाव में सबसे अधिक मत प्राप्त करके नॉर्दर्न रिजनल कौंसिल के सदस्य बने हैं। प्रताप सिंह आर्य ने बताया कि गौरव अग्रवाल समय-समय पर स्कूल आते रहते हैं तथा स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा तथा समाज सेवा के लिए प्रेरित करते रहते हैं।

Advertisement

Advertisement