हरिद्वार हाईवे पर गौरक्षा दल के सदस्यों ने पकड़ा हड्डियों से भरा कैंटर
पानीपत, 20 जनवरी (हप्र)
गौरक्षा दल के सदस्यों ने रविवार देर रात को हरिद्वार हाईवे पर तामशाबाद टोल के पास हड्डियों से भरा हुआ एक कैंटर पकड़ा। सदस्यों का आरोप है कि कैंटर में गौवंश की हड्डियां भरी हुई हैं।
उन्होंने तामशाबाद टोल के पास कैंटर पकडा तो उसमें से नीचे उतर कर दो व्यक्ति तो फरार हो गये और एक युवक को गौरक्षा दल के सदस्यों ने काबू कर लिया। गौरक्षा दल के सदस्य सागर शर्मा निवासी सनौली खुर्द की शिकायत पर सनौली खुर्द थाना पुलिस ने सोमवार को सुबह गौ संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम के तहत तवेज निवासी शेकपुरा, सहारनपुर, यूपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में गौरक्षक सागर शर्मा ने बताया कि उसको गौरक्षा दल के सदस्यों प्रवीन व करण नाथ ने रविवार देर रात को सूचना दी कि तामशाबाद टोल पर गायों की हड्डियों से भरा एक कैंटर पकड़ा है और यहां पर आ जाओ। वह, सुनील व गोविंद आदि के साथ टोल पर देर रात को करीब 12.50 पर पहुंचा और ट्रक में गौवंश की हड्डियां भरी हुई थी।
सनौली खुर्द थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया गया।
सागर ने बताया कि कैंटर में तीन लोग सवार थे और दो व्यक्ति कैंटर से उतर कर फरार हो गये, जबकि एक युवक को काबू कर लिया गया। सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई अरविंद कुमार का कहना है कि गौरक्षा दल के सदस्य सागर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है।