मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गतका मालेरकोटला ने 15 स्वर्ण समेत 29 पदक जीते

07:32 AM Dec 11, 2023 IST

संगरुर, 10 दिसंबर (निस)
श्री मुक्तसर साहिब में आयोजित 67वें राज्य स्तरीय स्कूल खेलों में जिला मालेरकोटला ने 15 स्वर्ण, 5 रजत और 9 कांस्य पदक सहित कुल 29 पदक जीते। जिला मालेरकोटला के गतका संयोजक मो. परमजीत सिंह ढिल्लों और जिला गतका एसोसिएशन के सचिव कोच नपिंदर सिंह निमाणा ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने गतका में अपना दबदबा बरकरार रखा और राज्य खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-14 टीम डेमो गर्ल्स प्रथम स्थान, व्यक्तिगत फ्री स्टिक तृतीय स्थान, व्यक्तिगत सिंगल स्टिक तृतीय स्थान, व्यक्तिगत प्रदर्शन तृतीय और फ्री स्टिक टीम बॉयज़ द्वितीय स्थान, व्यक्तिगत सिंगल स्टिक तृतीय स्थान, अंडर-19 एकल गर्ल्स तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर-17 व्यक्तिगत सिंगल स्टिक बालक वर्ग में प्रथम स्थान तथा सिंगल स्टिक टीम बालिका वर्ग में प्रथम स्थान, फ्री स्टिक टीम बालिका वर्ग में प्रथम स्थान, व्यक्तिगत प्रदर्शन एवं व्यक्तिगत एकल प्रदर्शन में प्रथम स्थान स्टिक में द्वितीय स्थान पाया।

Advertisement

Advertisement