ब्राइट फ्यूचर अकाल अकादमी में हुआ गतका मुकाबला
मुस्तफाबाद (निस)
ब्राइट फ्यूचर आकाल अकादमी में खालसाई गतका मुकाबला करवाया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल व गतका अखाड़ों से आये बच्चे व ब्राइट फ्यूचर आकाल अकादमी के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की संपन्नता जहां ब्राइट फ्यूचर स्कूल आंगन में हुई वहीं विशेष तौर पर ऊषा कम्पनी, सेवा ट्रस्ट यूके, गुरु नानक सेवक ट्रस्ट की अगवायी में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर मोहन लाल उषा कम्पनी, सेवा ट्रस्ट यूके से नरेश मित्तल, पवन पराशर, शमिंदर सिंह, अवतार सिंह, दिलबाग सिंह, डायरेक्टर ब्राइट फ्यूचर सुखजीत कौर, सरपंच खान अहमदपुर शमिंदर कौर व समस्त ब्राइट फ्यूचर स्टाफ मेंबर्स मौजूद रहे। गतका प्रदर्शनी में ब्राइट फ्यूचर स्कूल के छात्र अव्वल रहे। गतका विजेताओं को जज साहिबान की तरफ से तगमे, शील्ड, प्रतिष्ठा पत्र व अन्य प्रकार के इनाम देकर बच्चों को भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने स्कूल, माता पिता व समाज को हरबार एक विशेष सन्देश देने को कहा। विद्यालय डायरेक्टर सुखजीत कौर द्वारा सम्मान योग अतिथियों, सभी स्कूलों से आये बच्चों, स्टाफ मेंबर्स व प्रबंधकों को धन्यवाद किया गया।