मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद के अंडरपास पर लगाए जा रहे गेट

07:19 AM Sep 20, 2024 IST

फरीदाबाद (हप्र) : गत दिनों ज्यादा बारिश होने के कारण फरीदाबाद में बने अंडरपास में पानी भर गया था जिसमें गाड़ी डूबने पर दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। मामले में संज्ञान लेते हुए नगर निगम फरीदाबाद द्वारा अंडरपास के दोनों तरफ गेट लगाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है ताकि भविष्य में इस प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो। एमसीएफ द्वारा ओल्ड तथा एनएचपीसी अंडरपास पर यह गेट लगाए जाएंगे। ये गेट 2-3 दिन में ही लगा दिए जाएंगे। जलभराव के दौरान नगर निगम द्वारा ही इन गेट को बंद किया जाएगा तथा जल निकासी के बाद उनके द्वारा ही गेट खोले जाएंगे। आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जलभराव के दौरान गेट पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जो ट्रैफिक डायवर्जन करेंगे ताकि कोई ओर व्यक्ति इस प्रकार की दुर्घटना का शिकार न हो।

Advertisement

Advertisement