डेराबस्सी की फैक्टरी में गैस का रिसाव
जीरकपुर, 18 मार्च (हप्र)
डेराबस्सी में पंजाब केमिकल एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड फैक्टरी में गैस रिसाव से तीन कर्मचारी बेहोश हो गए। इन्हें डेराबस्सी के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। इनमें से एक कर्मचारी की गंभीर हालत को देखते उसे पंचकूला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डेराबस्सी के मुबारिकपुर रोड पर स्थित करीब 50 साल पुरानी फैक्टरी पंजाब केमिकल एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड के एक प्लांट में रिएक्टर की मरम्मत कर रहे दो कर्मचारी मोहित और आशु उसमें गिर गए। रिएक्टर के अंदर गैस होने के कारण फैक्टरी के सुरक्षा विभाग का एक कर्मचारी सोहन सिंह मौके पर ही उन्हें बाहर निकालते समय गैस से बेहोश हो गया। घायल कर्मचारियों सोहन और आशु को फैक्टरी प्रबंधन ने डेराबस्सी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि तीसरे कर्मचारी मोहित की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे इलाज के लिए पंचकूला के एक बड़े अस्पताल में भेज दिया। फैक्टरी के डेराबस्सी निजी अस्पताल में भर्ती दोनों कर्मचारियों को शाम को छुट्टी दे दी गई थी, जबकि तीसरे कर्मचारी मोहित की हालत गंभीर देखते हुए पंचकूला के अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे उपचार के लिए आईसीयू में रखा था।
पंचकूला के ओजस अस्पताल में एक व्यक्ति भर्ती
इस मामले को लेकर जब फैक्टरी के एचआर मैनेजर यशवर्धन त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने पहले तो दो टूक कहा कि यह बात झूठ है कि फैक्टरी में गैस रिसाव से लोग जले हैं। उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन प्लांट बंद होने के कारण मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी मशीन को ठीक करने का काम कर रहे थे, जिसके कारण एक व्यक्ति फिसल गया और जब दो कर्मचारी उसे उठाने गए तो वे भी फिसल गए, जिसके कारण उन्हें डेराबस्सी के अस्पताल में ले जाया गया और शाम को छुट्टी दे दी गई। सिर में चोट लगने के कारण एक व्यक्ति को पंचकूला के ओजस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में बात करते हुए जब उससे फिसलने का कारण पूछा गया तो उसने बताया कि वह एक मशीन ठीक करने गया था, जिसमें वह गिर गया।