मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिहार मुजफ्फरपुर में गैस सिलेंडर में धमाका, आग में 4 बच्चे जिंदा जले

05:00 AM Apr 17, 2025 IST

मुजफ्फरपुर, 16 अप्रैल (एजेंसी)
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को रसोई गैस के कई सिलेंडर में हुए धमाके से लगी आग की चपेट में आने से चार बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमणि गांव में सुबह हुई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान विपुल कुमार (5), ब्यूटी कुमारी (8), हंसिका कुमारी (3) और सृष्टि कुमारी (4) के रूप में हुई है। मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने बताया,‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आग सिलेंडर में हुए धमाके से लगी। घटना में चार बच्चों की जलकर मौत हो गई।’ उन्होंने कहा, ‘सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement