मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

45 गांवों में लगेंगे गैस क्लोरिनेशन उपकरण

01:24 PM Aug 06, 2022 IST

कैथल, 5 अगस्त (हप्र)

Advertisement

कलायत के गांवों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने 45 गांवों में गैस क्लोरिनेशन उपकरण लगवाने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। इन गांवों के जलघरों पर यह उपकरण लगने से तीन लाख की आबादी को शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। कमलेश ढांडा ने बताया कि कलायत के गांवों में नहरी पानी पर आधारित जलघरों में पानी को साफ करने के लिए छोटे उपकरण लगे हुए थे, जिसमें कई बार खराबी आ जाती थी। इस समस्या के निवारण के लिए 45 गांवों के जलघरों की सूची तैयार करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए थे। मुख्यमंत्री ने इसके लिए 9 करोड़ 67 लाख 92 हजार रुपये की राशि को मंजूरी दी है, जिसके बाद अब इन गांवों में गैस क्लोरिनेशन प्रणाली के तहत बड़े उपकरण स्थापित करवाए जाएंगे। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि किठाना, खेड़ी सिंबलवाली, नरवल, कोटडा, जाखोली, प्यौदा, सिसला, सिसमौर, हरसोला, देवबन, चन्दाना, सेरधा, नीमवाला, कुराड़, खेडी लाम्बा, दुब्बल, खेड़ी शेरखां, कोलेखां, ढुण्डवा, चौशाला, बालु, कैलरम, बडसीकरी कलां, बडसीकरी खुर्द, मटौर, शिमला, पिंजुपुरा, नरड़, रोहेडिय़ां, सोंगल, बीरबांगडा, रोहेड़ा, रोहेड़ा माजरा, संतोख माजरा, कसान, तारागढ, सोंगरी, गुलियाना, किछाना, रामगढ पाण्डवा, कमालपुर, खरक पाण्डवा, जुलानीखेड़ा व वजीरनगर में उपकरण लगाए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
उपकरणक्लोरिनेशनगांवोंलगेंगे