‘रामबाग में गैस आधारित शवदाह प्लांट जल्द होगा शुरू, बिजली कनेक्शन मिला’
बहादुरगढ़, 16 अक्तूबर (निस)
रामबाग में बंद पड़ा गैस आधारित शवदाहगृह प्लांट लम्बे समय के बाद अब चालू होगा। इस प्लांट को चालू करने के लिए रामबाग श्मशान भूमि सुधार सभा प्रयासरत थी। बुधवार को यहां बिजली की लाइन डालकर मीटर लगा
दिया गया।
रामबाग श्मशान भूमि सुधार सभा के प्रधान शतीश नम्बरदार ने बताया कि शहर के बस स्टैंड के पास स्थित रामबाग में लाखों रुपए की लागत से बनाया गया गैस आधारित शवदाहगृह प्लांट बिजली का मीटर न होने के कारण बंद था, जिससे असुविधा होती थी। गैस पाइप लाइन लगा दी गई थी, जो-जो कमी थीं, उन्हें भी दुरुस्त कर दिया गया था और बिजली कनेक्शन के लिए बिजली निगम में आवेदन कर रखा था। अब बिजली का कनेक्शन मिलने के बाद इस प्लांट में शवों का अंतिम संस्कार शुरू कर दिया जाएगा।
रामबाग श्मशान घाट में मौजूद प्रधान शतीश नम्बरदार, गौरव राठी, सोनू मक्कड़, पवन नारंग, संटी दुआ, राजू दुआ, राजू पंडित, पवन चाहर, गुल्लू सैनी, पवन सैनी, महेंद्र सैनी, अनिल राठी, जोगेंद्र आदि ने बताया कि रामबाग में अब गैस आधारित शवदाहगृह प्लांट में भी दाह संस्कार हो सकेंगे। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए दाह संस्कार इसी शवदाह गृह में होने लगेंगे। एलपीजी-सीएनजी बेस्ड प्लांट में कुछ ही समय में संस्कार होने के बाद अस्थियां भी परिजनों को मिल जाएंगी। प्रधान शतीश नम्बरदार ने बताया कि मशीन पर दाह संस्कार होने से प्रदूषण कम होगा।