लेफ्टिनेंट बनकर गांव पहुंचे गर्वित का हुआ भव्य स्वागत
रेवाड़ी, 15 दिसंबर (हप्र)
जिला के गांव भटेड़ा के गर्वित कुमार भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। रविवार को गांव पहुंचने पर गर्वित का भव्य स्वागत किया गया। गर्वित के सम्मान में गांव में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विधायक डा. कृष्ण कुमार, विधायक अनिल कुमार, रेवाड़ी भाजपा अध्यक्ष वंदना पोपली, पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह, सरपंच धर्मवीर यादव मुख्य रूप ने गर्वित को सम्मानित किया। मंच संचालन लाल सिंह महाशय ने किया। इस अवसर पर आसपास की अनेक ग्राम पंचायतों ने भी गर्वित व उनकी मां ऊषा देवी को सम्मानित किया।
विधायक डा. कृष्ण कुमार, अनिल कुमार व वंदना पोपली ने कहा की गर्वित ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपनी मेहनत व लगन से अपने परिवार, गांव व जिले को गर्व से अभिभूत कर दिया। उन्होंने गर्वित की मां ऊषा देवी को मजदूरी कर अपने बेटे को कामयाब करने पर बधाई दी। गर्वित ने भी अपनी कामयाबी के लिए अपनी मां, परिवार व अपने शिक्षक को इसका श्रेय दिया। गौरतलब है कि गर्वित को कल ही आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण पूरा करने पर स्टार लगाकर लेफ्टिनेंट पद से नवाजा गया। गर्वित कुमार के पिता संजय कुमार का 2010 में ही स्वर्गवास हो गया था। लेकिन उनकी मां उषादेवी ने प्राइवेट स्कूल में चपरासी की नौकरी कर अपने दोनों बच्चों का पालन-पोषण किया। इस मौके पर खेमराम सरपंच, हवलदार धर्मपाल, बिल्लू सरपंच, अभयराम नंबरदार, यशोधन शर्मा, मास्टर कृष्ण कुमार, बेरली मंडल अध्यक्ष सोनू यादव, विजय सरपंच, सत्यपाल सरपंच, सत्यपाल मास्टर, महेश सरपंच, मास्टर धर्मेंद्र कुमार, मास्टर बिजेंद्र सहित सैकड़ों लोगों ने लेफ्टिनेंट गर्वित व उसकी मां को बधाई देते हुए सम्मानित किया।