मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

85% से अधिक अंक लाने वाले गढ़वाली विद्यार्थियों को सम्मानित करेगी गढ़वाल सभा जीरकपुर

01:00 PM May 14, 2025 IST

जीरकपुर, 14 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

गढ़वाली समाज से जुड़े ट्राइसिटी (चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला) में रहने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए गढ़वाल सभा (रजि.) जीरकपुर, बलटाना और ढकोली द्वारा एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह उन विद्यार्थियों को समर्पित होगा जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की तिथि और स्थान की जानकारी शीघ्र ही घोषित की जाएगी।

Advertisement

दस्तावेज़ जमा करने की प्रक्रिया

ट्राइसिटी में निवास करने वाले गढ़वाली छात्र-छात्राएं जो उपरोक्त मानदंडों को पूरा करते हैं, वे अपने अंक पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड की प्रतियां ईमेल के माध्यम से या सभा के कार्यालय में जमा करा सकते हैं।

Advertisement