मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सेब के गिरते दामों से बागवान हताश : कुलदीप राठौर

12:52 PM Sep 03, 2021 IST
Advertisement

शिमला, 2 सितंबर (निस)

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि उसकी तरफ से बागवानों के हितों की रक्षा के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। सेब के गिरते दामों को लेकर बागवान हताश हैं और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। कराठौर ने शिमला में कहा कि अदानी को सरकार ने कोल्ड स्टोरेज के लिए जमीन लीज पर इस अनुबंध के साथ दी थी कि वह बागवानों के हितों की पूरी रक्षा करेंगे,आज यही अदानी बागवानों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और इसका डटकर विरोध होगा। राठौर ने कहा की एचपीएमसी की नीतियां भी बागवान विरोधी है। एचपीएमसी ने अपने कोल्ड स्टोर निजी हाथों में किराए पर दे दिए हैं। उन्होंने कहा की बागवानों को इन कोल्ड स्टोरेज में अपनी सेब की फसल रखने की व्यवस्था की जानी चाहिए। राठौर ने बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके बयानों से साफ है कि वह न तो बागवानी की कोई समझ रखते है और न ही उनके हितैषी है। उन्होंने बागवानी मंत्री को अपने इस बयान के लिए बागवानों से माफी मांगने को कहा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कुलदीप,गिरतेदामोंबागवानराठौर
Advertisement