मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘माननीयों’ के घर के आगे कूड़ा, विधानसभा तक पहुंची ‘बदबू’

08:38 AM Jul 13, 2024 IST
चंडीगढ़ में एमएलए फ्लैट्स कैम्पस का हाल दिखातीं विधायक गीता भुक्कल।
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जुलाई (ट्रिन्यू)
‘स्वच्छ हरियाणा’ के नारे के बीच ‘माननीयों’ के घर के बाहर कूड़े के ढेर लगे हैं। जी हां, चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित एमएलए फ्लैट्स कैम्पस की ऐसी ही स्थिति है। इस कैम्पस में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। बदबू फैली है और मक्खी-मच्छर पनप रहे हैं। विधायकों के घर के बाहर पड़े कचरे की ‘बदबू’ विधानसभा सचिवालय तक पहुंच गई है। पूर्व शिक्षा मंत्री और झज्जर से विधायक गीता भुक्कल ने कूड़े के ढेर के फोटो और वीडियो के साथ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को शिकायत भेजी है।
यहां इस तरह के हालात पहली बार नहीं हैं। छह-सात महीने पहले भी इसी तरह की शिकायत भेजी गई थी। डेढ़ साल और तीन साल पहले भी साफ-सफाई को लेकर विधानसभा तक मामला पहुंच चुका है। अहम बात यह है कि कचरा उठाने के लिए विधानसभा की ओर से स्वीपर भी लगाए हुए हैं। लेकिन इसके बाद भी कूड़ा उठाया नहीं जा रहा। विधायकों की गाड़ियों के आगे-पीछे ही नहीं, फ्लैट्स की सीढ़ियों के सामने भी कूड़े के ढेर पड़े हैं। इस संदर्भ में चंडीगढ़ नगर निगम को भी शिकायत की गई लेकिन यह एरिया विधानसभा के अंतर्गत आने की वजह से निगम की ओर से कोई कदम नहीं उठाए गए। हालांकि निगम की ओर से यह सुविधा दी गई कि उसकी गाड़ी नियमित रूप से यहां आया करेगी। स्वीपरों द्वारा समय पर कूड़ा नहीं उठाने से गंदगी का आलम है। भुक्कल के अलावा किरण चौधरी, बीबी बतरा, ईश्वर सिंह, दूड़ाराम बिश्नोई, रेणु बाला, शकुंतला खटक सहित कई विधायक इस कैम्पस में रहते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement