For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पंचकूला में गारबेज कलेक्शन चार्ज किया माफ

10:04 AM Mar 01, 2024 IST
पंचकूला में गारबेज कलेक्शन चार्ज किया माफ
मेयर कुलभूषण गोयल ने दी सौगात
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/ हप्र
पंचकूला, 29 फरवरी
महापौर कुलभूषण गोयल ने शहर वासियों को बड़ी सौगात देते हुए वर्ष 2023-24 के गारबेज कलेक्शन चार्ज को माफ करने की घोषणा की। बृहस्पतिवार को नगर निगम बैठक में गारबेज कलेक्शन चार्ज को लेकर कुछ पार्षदों ने रोष जताया, तो भाजपा के पार्षदों ने मांग की कि इस चार्ज को माफ कर दिया जाए। इसके बाद इसे माफ करने का निर्णय लिया गया। बजट बैठक में कई मुद्दे आए, जिसे पारित कर दिया गया। मेयर ने बताया कि सभी मुद्दों पर चर्चा होने के बाद 255 करोड़ रुपये का बजट नगर निगम द्वारा पेश किया गया। इस बजट सत्र में भाजपा, कांग्रेस, जननायक जनता पार्टी एवं निर्दलीय पार्षद और निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर में डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के जो चार्ज लिए जा रहे थे, वह साल 2023-24 के लिए माफ कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कमर्शियल प्रॉपर्टी को छोड़कर रिहायशी क्षेत्र में गारबेज के चार्ज माफ कर दिए गए हैं। निगम के साथ काम करने वाले सफाई मित्रों को 2 साल की वर्दी के पैसे दिए जाएंगे और उनके बच्चों के लिए 80 प्रतिशत से ऊपर स्कॉलरशिप का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने कहा कि जब हम 3 साल पहले नगर निगम में आए तो 129 करोड़ रुपये का बजट था और 3 साल में ही बजट 255 करोड़ तक पहुंचा दिया है। बैठक में 255 करोड़ रुपये का बजट महापौर कुलभूषण गोयल द्वारा पेश किया। गोयल ने बताया कि इस बजट में नगर निगम पंचकूला द्वारा वर्ष 2024 -25 के लिए प्रस्तावित बजट में एफडीआर से 11 करोड़ 50 लाख रुपये आय का अनुमान है। इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी से 8 करोड़ 50 लाख रुपए, प्रापर्टी टैक्स से 28 करोड़ रुपये, लाइसेंस फीस से 12 लाख रुपये, स्टैंप ड्यूटी से 40 करोड़ रुपये, डेवलपमेंट चार्ज से 2 करोड़ रुपये, रोड कट फीस से 50 लाख रुपये, पार्क ग्राउंड और सामुदायिक केंद्र की बुकिंग फीस से डेढ़ करोड़ रुपये, विज्ञापनों से 10 करोड़ रुपये, टावर केवल लाइसेंस फीस से 10 करोड़ रुपये, मोबाइल लाइंस फीस से 20 करोड़ रुपये आय दिखाई गई है। वहीं एक्सपेंडिचर में 53 करोड़ 59 लाख रुपये, कंटीजेंसी 55 करोड़ 51 लाख रुपये, विकास कार्यों पर 129 करोड़ 77 लाख रुपये, अन्य खर्च 12 करोड़ 48 लाख रुपये दिखाए गए हैं।

जमीन पर ही बैठ गए जजपा पार्षद

पंचकूला निगम की बजट बैठक के दौरान जजपा के पार्षद राजेश ने मेयर कुलभूषण गोयल से पूछा कि मैं पार्षद हूं कि नहीं ? मेरे वार्ड में विकास कार्य दूसरे क्यों करवाते हैं। जिसके बाद वह बैठक में ही जमीन पर बैठ गए। बजट बैठक में भाजपा की ही सहयोगी पार्टी जजपा से वार्ड 9 से पार्षद राजेश कुमार और वार्ड 14 से सुशील गर्ग ने मेयर पर उनके साथ हो रहे भेदभाव का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके वार्ड में अन्य पार्षद द्वारा विकास कार्य के नारियल फोड़े जा रहे हैं। सदन उन्हें बताए कि वह किस वार्ड से पार्षद हैं। उसके बाद दोनों पार्षद सदन से वाकआउट कर बाहर हो गए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×